भूमि आन्दोलन में 14 रामभक्तों को सम्मानित किया
श्री सनातन चैरिटेबल वैलफेयर सोसाइटी नाहन का शुभारंभ हिन्दु आश्रम स्थान में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी तीर्धानन्द ने दीप प्रजवल्लन किया व प्रभु श्री राम जी की वन्दना के साथ पुरे धार्मिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ सोसाईटी के शुभारम्भ का श्री गणेश हुआ। सोसाईटी ने श्री राम जन्म भूमि आन्दोलन में महायोगदान हेतु 11 रामभक्तों को जिसमें से 4 राम भक्तों को मरणोंउपरान्त स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश, स्वर्गीय श्री देवेन्द्र चौधरी, स्वर्गीय डॉ० दामोदार पांडे, स्व० वेद जी पंसारी के परिवार जनों सहित श्री राम प्रभु के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया एवं मुख्य अतिथी एवं सनातन धर्म के लिए उतकृष्ठ योगदान हेतु 14 लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके प्रश्यात सोसाईटी के अध्यक्ष राकेश अरोडा ने सभी उपस्थित सनातन धर्मों के लोगों का हार्दिक अभिन्नदन किया इसके पश्चात गुरू रवीदास सभा के अध्यक्ष बाबुराम , बहन सीमा , सुमित गुप्ता जी ने सनातन धर्म के ऊपर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि स्वामी तीर्थानन्द जी सनातन धर्म सेवा कार्य के बारे में जानकारी दी। पडी सोसाईटी सनातन धर्म के लिए क्या करना चाहती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया हर हिन्दु भाई तक सरकार की कल्याणकारी योजनाये पहुंचे के बारे में पुरा सहयोग करने के लिए कहा। सोसाईटी हर हिन्दु भाई बहन के दुख कष्ट में जन्म से लेकर अंतिम समय तक तन मन धन से पुरा सहयोग करेगी। सासाईटी हिन्दु धर्म के लोगों के लिए विशेष रूप से युवाओं के लिए स्वरोजगार में उपयोगी भूमिका निभाएगी, समाज में अपने किसी भाई को कोई भी आवश्यकता हुई तो सोसाईटी समाज के सहयोग से सेवा कार्य करेगी। मठ, मन्दिर के कार्य में पुरा सहयोग करेगी। सोसाईटी चिटठा के कारोबार जो कि आतंकवाद से भी खतरनाक है के खिलाफ अपनी युवा पीढी को सचेत करेगी और जन जागरण अभियान चलाएगी। कार्यकरण के अंत में श्री हनुमान चालिसा का पाठ हुआ। तथा अंत में सभी सदस्यों समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ शहीदी दिवस पर तिरंगा झण्डे के साथ शहीदी समारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव सहित तमाम अमर शहीदों को शद्धा सुमन अर्पित कर देश के लिए सर्वसव न्यौछावर करने वालो को श्रद्धांजली दी गई। इसके साथ कार्यकाम सम्पन हुआ व अध्यक्ष जी ने सभी का धन्यवाद किया। बालमिकी सभा के प्रधान विजय चौरीया, गुरु रविदास सभा के प्रधान बाबु राम, राजपुत कश्यप सभा के अध्यक्ष नरेश कश्यप, जैन सभा के अध्यक्ष विजय जैन, सोसाईटी के कोषाध्यक्ष सुदीप तिवारी, सदस्य श्रीमति नीशा अग्रवाल , शान्ति देवी, इन्द्रा चावरीया, संजीव, सुमित गुप्ता, प्रदीप शर्मा, कमलेन्द्र शर्मा के अतिरिक्त नाहन नगर की समस्थ धार्मिक संस्थाओं, गुरूदवारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान, नाहन नगर की प्रबुद्ध जनता मातृशक्ति विशेष रूप से उपस्थित रही