विद्यार्थी परिषद ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के जाल के खिलाफ एसएचओ को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्री रेणुका जी इकाई ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के जाल और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ आवाज बुलंद की है। इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी प्रियंका चौहान को ज्ञापन सौंपकर ड्रग माफ़िया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी प्रियंका ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। थाना प्रभारी ने विद्यार्थी परिषद के इस अभियान की सराहना करते हुए नशे के खिलाफ ठोस से ठोस कदम उठाने व अपने आस-पास के लोगों को नशे के बारे में जागरूक करने को कहा। विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन को जगाने का प्रयास किया और स्पष्ट रूप से कहा कि सिरमौर में ड्रग माफ़िया को पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता का खुला संरक्षण मिल रहा है। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वाले इन अपराधियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। नशे के अड्डों पर छापेमारी की जाए और इस अवैध व्यापार में शामिल बड़े सरगनाओं को बेनकाब किया जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।