मंडी की डॉ. कनिका ने बीजिंग, चीन में प्रस्तुत किया शोध पत्र, प्रदेश और देश का नाम किया रोशन
मंडी की डॉ. कनिका ने एक बार फिर से अपने मंडी शहर, हिमाचल प्रदेश व भारतवर्ष का नाम दुनिया में रोशन किया है। डॉ. कनिका कौशल जो मंडी शहर की रहने वाली है वर्तमान में दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एवं बलीयरी साइंस में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं उसने चीन के बीजिंग शहर में 29 व 30 मार्च को हुई एशिया पेसिफिक एसोसिएशन फार दी स्टडी आफ लीवर 2025 में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उसके इस शोध पत्र को प्रेसिडेंशियल अवार्ड के लिए चुना गया। इसके लिए उसे कड़े मुकाबले एशिया पेसिफिक रीजन के डाक्टरों के साथ इस अवार्ड के लिए चुना गया। इस अवार्ड में उन्हें एक प्रशस्ति पत्र व 5 हजार युआन की इनामी राशि भी दी गई। यही नहीं कनिका के इस शोध पत्र के चलते दिल्ली के आईएलबीएस संस्थान को एशिया में सर्वश्रेष्ठ संस्थान भी चुना गया। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता राज्य बिजली बोर्ड नवीन कौशल व बैंकर सुनीता शर्मा की इस बेटी डॉ. कनिका को इससे पहले अमेरिका में दो बार, फ्रांस के पेरिस व इटली और अन्य देशों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करके अपनी धाक जमा चुकी है। डॉ. कनिका के अब तक इस तरह के 69 शोध पत्र देश विदेश के जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। उसने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई टांडा मेडिकल कालेज से की, जबकि एमडी आईजीएमसी शिमला से की है। वह मंडी शहर के मोती बाजार की रहने वाली है। उसकी छोटी बहन डॉ. मल्लिका भी एमडी अनेस्थेसिया है व वर्तमान में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कार्यरत है।