देश का भविष्य बर्बाद कर रहा नशा: रणधीर
देश को खोखला कर रहे चिट्टे के खिलाफ सोमवार को श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से लोगों को चिट्टे जैसे बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। रणधीर शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र, प्रदेश और देश में आज चिट्टा एक भयंकर समस्या बन गया है जिसके कारण जहां युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, वहीं अप्रत्यक्ष रूप से देश का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि चिट्टा आज प्रमुख समस्या बन चुकी है और समाज के हर आदमी को इसके प्रति ध्यान देना होगा तभी इस समाज और देश को बचाया जा सकता है। इसी के चलते उन्होंने आज यह जनजागरण अभियान चलाया है। विधायक रणधीर शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखे कि वे कब कहा जा रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं। बिना वजह से घर से बाहर तो नहीं जा रहे, ताकि वे इस नशे की आदत से बच सके। यदि किसी वजह से कोई इस दलदल में फंस चुका है तो उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाकर उसका इलाज करवाएं, ताकि वह इस दलदल से जल्द बाहर निकल सके। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को डस्टबिन भी आवंटित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है।