माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल में हवन के साथ नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ
माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत विधिवत हवन यज्ञ के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर, स्कूल के एमडी मनोज ठाकुर सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यार्थियों का स्वागत पारंपरिक तिलक लगाकर किया गया, जिससे माहौल पूर्णतः सांस्कृतिक और उत्साहपूर्ण रहा। विद्यालय ने इस सत्र के साथ अपनी स्थापना के 13 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और अब विद्यार्थियों की संख्या एक हज़ार के करीब पहुँच चुकी है। विद्यालय में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को संचालित किया जा रहा है। विद्यालय में एनसीसी और अटल टिंकरिंग लैब पहले से ही सक्रिय हैं, वहीं इस वर्ष से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विशेष विषय के रूप में लागू किया गया है। यह क्षेत्र का पहला स्कूल है, जिसने एआई को अटल लैब से इंटीग्रेट करते हुए विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान और स्किल डेवलपमेंट पर ज़ोर दिया है। इसके साथ ही रोबोटिक्स लैब का लाभ भी विद्यार्थियों को मिलेगा। इस वर्ष से विद्यालय में कराटे, बास्केटबाल, आर्चरी, शूटिंग, लॉन टेनिस और स्विमिंग जैसी आधुनिक खेल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने नए सत्र के लिए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।