अभिलाषी नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन
अभिलाषी नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरुआत रैली द्वारा की गई। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, नाटक प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताएं रखी गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कूसुम शर्मा बीएससी प्रथम वर्ष ने पाया। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं ने रंगोली में प्रथम स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की रिया पहले स्थान पर रही। बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने हैल्थी स्नैक्स डे के रूप में विभिन्न पकवानों की प्रस्तुति दी तथा अनेकों खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके पर अभिलाषी नर्सिंग कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी बीआर नायक, उप प्रधानाचार्या निशा कुमारी ने छात्राओं को थीम के अनुसार स्वस्थ रहने संदेश दिया।