कांगड़ा 35 और ऊना 36 डिग्री पार
हिमाचल प्रदेश में गर्मी प्रचंड रूप दिखाने लग पड़ी है। मैदानी इलाके बुरी तरह से तप उठे हैं। बीते 24 घंटों में ऊना और कांगड़ा जिला सबसे गर्म दिखे। हालांकि, मंगलवार से गर्मी में कुछ हद तक राहत मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पांच जिलों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8, 9 और 12 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के एक स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, 10 और 11 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है, जबकि निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, आगामी 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।