स्कूटी सवार 2 भाइयों से 4.83 ग्राम चिट्टा बरामद
थाना सदर पुलिस ने मंडी-भराड़ी के पास स्कूटी सवार 2 भाइयों से 4.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी अनुसार थाना सदर पुलिस द्वारा मुख्य आरक्षी किशोरी लाल की अगुवाई में गत सायं कीरतपुरनेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाका लगाया था तथा अवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान कीरतपुर की तरफ से एक स्कूटी नंबर एचपी 33डी- 4113 आई। इस स्कूटी पर 2 युवक सवार थे। पुलिस ने संबंधित स्कूटी को निरीक्षण के लिए रोका। पुलिस को सामने देखकर पीछे बैठे युवक ने नाली की तरफ पॉलीथिन का लिफाफा फैंका। पुलिस ने तलाशी ली तो चिट्टा निकला। आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय साहिल कुमार नायर निवासी क्वाटर बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर और 27 वर्षीय शुभम नायर निवासी बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।