दियोटसिद्ध में 67 लाख चढ़ा चढ़ावा
उत्तर भारत के विश्व-प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध चैत्र माह के फस्र्ट रविवार को लगभग 60 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन करके बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। शनिवार को ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए थे। रविवार को श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु बड़े ही आदर भाव से गुफा के दर्शन कर रहे थे। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। चारों ओर श्रद्धालु बाबा जी के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे। दोपहर 12 बजे तक लगभग 40 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन कर लिए थे। मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर वक्त अलर्ट दिखाई दे रहा था। मंदिर अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम तथा टेंपल ऑफिसर संदीप कुमार खुद श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए 24 हॉर्स खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। कंट्रोल रूम में एसडीएम बड़सर एवं मंदिर अध्यक्ष गौतम 31 सीसी फुटेज कैमरों पर पेनी नजर रख रहे थे। खासकर जहां पर मंदिर के चढ़ावे की गिनती होती हैं, वहां पर लगे सीसी फुटेज पर विशेष ध्यान दे रहे थे। मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने बताया कि रविवार को लगभग 60 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने गुफा दर्शन करके बाबा जी का आशीर्वाद लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर 24 घंटे खुला रहता है। बुजुर्ग, अपंग, असहाय श्रद्धालुओं के लिए बस अड्डा से लेकर अपर बाजार तक निशुल्क टैक्सी सेवा शुरू की गई है ताकि ऐसे श्रद्धालु बड़े ही आदर भाव से गुफा के दर्शन कर सकें।