एसबीआई चंडीगढ़ ने चैरिटेबल ट्रस्ट को दान की एंबुलेंस
भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ मंडल द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की पहल के अंतर्गत मानवता की सेवा, भगवान की सेवा, एक चैरिटेबल ट्रस्ट को विनोद कुमार मिश्रा, उपप्रबंध निदेशक (मानव संसाधन एवं कॉर्पोरेट विकास अधिकारी), कॉर्पोरेट केंद्र, मुंबई, राजीव कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, (मानव संसाधन), कॉर्पोरेट केंद्र, मुंबई, एसबीआई, चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में और स्थानीय प्रधान कार्यालय के स्टाफ सदस्यों व एनजीओ के प्रतिनिधियों के बीच एक एंबुलेंस दान की गई। एनजीओ के अध्यक्ष, स्वर्णजीत सिंह, जो कि गांव मदेनहेडी, खरड़, पंजाब से काम करते हैं और रीढ़ की हड्डी की चोट (स्पाइनल कोर्ड इंजरी) के रोगियों के पुनर्वास और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह एनजीओ निशुल्क इलाज करता है। इस प्रयास के माध्यम से बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। यह पहल एसबीआई के सीएसआर प्रयासों का एक हिस्सा है, जो सामुदायिक कल्याण के लिए हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।