टूटे लिंक रोड का एनएचएआई के अधिकारियों ने लिया जायजा
टौणी देवी में निर्माणाधीन एनएच के दौरान, तहसील, ब्लॉक, कृषि, उद्यान और आधार केंद्र जाने वाले लिंक रोड से संपर्क टूटने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। सोमवार को एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एनएचएआई के अधिकारी साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने मौका देखा तथा खंड विकास अधिकारी वैशाली शर्मा से इस बारे चर्चा की। साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि तहसील के लिए रैंप बनाकर दोपहिया वाहन पहुंचने की व्यवस्था कर दी गई है जबकि विकास खंड कार्यालय के लिए भी विकल्प तलाशा जा रहा है। वहीं, खंड विकास अधिकारी वैशाली शर्मा ने उच्च अधिकारियों से बात कर लोगों को आ रही दिक्कतों के बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लिंक रोड टूटने से ब्लॉक कॉम्प्लेक्स में दो गाडिय़ां फंस गई हैं, जिन्हें निकालना मुश्किल हो गया है।
क्या कहते हैं सुपरवाइजर
एनएच निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि तहसील और ब्लॉक मुख्यालय को जोडऩे वाले लिंक रोड के लिए जल्द ही व्यवस्था की जा रही है। तहसील कार्यालय तक रैंप बना दिया गया है।
बुजुर्गों को आ रही सबसे अधिक परेशानी
टौणी देवी में टूटे लिंक रोड के कारण लोगों की मजबूरी यह है कि बुजुर्गों को व्हील चेयर पर उठाकर कर इन कार्यालयों तक पहुंचाया जा रहा है। लोगों को तहसील और ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। टपरे पंचायत की पूर्व प्रधान रजनीश कुमारी चौहान ने कहा है कि लोग लिंक रोड टूटने से परेशान हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि लोगों की दिक्कतें निर्माण कंपनी जल्द दूर करे। ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने कहा कि निर्माण कार्य के चलते पानी की मेन पाइपलाइन उहल रोड पर तोड़ दी गई है जिससे करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। आधार केंद्र सहित टौणी देवी में पांच से अधिक महत्वपूर्ण कार्यालयों तक पहुंच पाना मुश्किल हो गया है।