नंदपुर में हुए सड़के हादसे में युवक की मौत
अंब-ऊना हाईवे पर नंदपुर में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रजत कुमार (27) पुत्र अरविंद कुमार निवासी नंदपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार रात्रि लगभग 12 बजे नंदपुर- कुठियाड़ी के बीच नूरा बाबा मंदिर के पास ऊना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को विपटीत दिशा में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने से कार सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गई। वहीं ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर कई गाडिय़ां रूक गई और लोगों ने कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। गंभीर अवस्था में घायल हुए कार चालक को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अठपताल ऊना रैफर किया गया, लेकिन उसने कुछ समय बाद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। ग्राम पंचायत प्रधान नंदपुर श्रवण कुमार के बताया कि रजत पेशे से ट्रैक्टर चालक था। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है, वहीं आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।