हेलपिंग हैंड्स एवं लाडली फाउंडेशन ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव इंजीनियर सुमन चड्ढा एवं हेल्पिंग हैंड के जिला अध्यक्ष नीलम सुद की अगुवाई में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र में हेल्पिंग हैंड्स एवं लाडली फाउंडेशन ने उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक से मांग कि है कि बिलासपुर शहर में आवारा कुत्तों पर लगाम कसी जाए। आवारा कुत्ते अचानक स्कूली बच्चों एवं वृद्धो पर हमला कर रहे हैं जिस कारण शहर में खतरे का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन में लिखित मांग की गई कि जिन लोगों ने कुत्ते पाले हुए हैं उनका जिला मंडी की तर्ज पर उन कुत्तों का पंजीकरण फीस ली जाए। जिससे पता चल सके कितने कुत्ते पंजीकृत है क्योंकि अधिकतर लोगों ने कुत्ते पाले हुए हैं और कुत्ते जब किसी बच्चों पर हमला करते हैं तो वह कुत्तों के मालिक मुकर जाते हैं कि कुत्ते हमारे नहीं है इसलिए कुत्तों का पंजीकरण करना अति अनिवार्य है। उन्होंने मांग कि गई कि स्कूलों के बाहर सिविल ड्रेस में पुलिस की गस्त बढ़ाई जाए क्योंकि अधिकतर मौखिक रूप से शिकायत मिली है कि शहर में स्थित स्कूलों के बाहर असामाजिक तत्व मोटरसाइकिल्स में बेढंग तरीके से तेज वाहन चलाते हैं जिससे स्कूली छात्राओं में डर का माहौल रहता है।