गगरेट पुलिस ने होशियारपुर से ड्रग रैकेट
चला रहा मुय सप्लायर किया गिरफ़्तार चिट्टा तस्करी के एक मामले में गगरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के होशियारपुर शहर में बैठकर ड्रग रैकेट चला रहे मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। चिट्टा तस्करी के मामले में गगरेट पुलिस द्वारा की गई यह चौथी गिरफ्तारी है। चिट्टा तस्करी के मुख्य सप्लायर को बिलासपुर के घुमारवीं से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पहली नवंबर से लेकर पांच नवंबर तक करीब डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन ट्रांसेक्शन की थी। गगरेट पुलिस अब मुख्य सप्लायर को न्यायालय में पेश कर इसका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास कर रही है। पंजाब के प्रदेश के साथ लगते सीमावर्ती शहरों में बैठे ड्रग सप्लायर किस तरह से प्रदेश में ड्रग रैकेट चला रहे हैं, इसका खुलासा एक बार फिर से हुआ है। गगरेट पुलिस ने पांच नवंबर को मंडी व बिलासपुर जिले के दो युवकों को तीस ग्राम चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ था कि चिट्टे की खेप मंगवाने वाला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल का नशा तस्कर और है। उसने ही होशियारपुर में बैठे ड्रग सप्लायर के अकाउंट में चिट्टे की सप्लाई हासिल करने के लिए पैसे डाले थे और चिट्टे की खेप लेकर आ रहे युवक तो महज ड्रग पैडलर थे। पुलिस ने इस बावत पुख्ता सबूत जुटाने के बाद घुमारवीं के बल्ह गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके बाद पुलिस की राडार पर होशियारपुर के न्यू सुखियानगर वार्ड नंबर दो का हकीकत सिंह उर्फ हनी (24 वर्ष) पुत्र रूप लाल आया। पुलिस के अनुसार हनी ही होशियारपुर में बैठकर ड्रग रैकेट चला रहा था और प्रदेश में चिट्टे की सप्लाई कर रहा था। सोमवार सुबह पुलिस ने हनी के ठिकाने पर होशियारपुर में जाकर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई। पुलिस अब हनी को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ करेगी ताकि चिट्टे के प्रदेश में फैले नैटवर्क की और जड़ें उखाड़ी जा सकें। इससे यह बात भी पुख्ता हुई है कि चिट्टे के मुख्य सप्लायर पंजाब के सीमावर्ती शहरों से ही ड्रग रैकेट चला रहे हैं। इसके लिए पुलिस को भी पंजाब पुलिस के साथ मिलकर नशे का नेटवर्क समाप्त करने के लिए पुख्ता पहल करनी होगी। उधर, डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि गगरेट पुलिस ने प्रदेश में चिट्टा सप्लाई कर रहे होशियारपुर के एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इसका पुलिस रिमांड हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।