बच्चों को नहीं लेना चाहिए परीक्षा का दबाव
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और परीक्षा पे चर्चा 2025 के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाने के लिए प्रेरित करना था। इस प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह, केंद्रीय विद्यालय चमेरा 1 और 2, जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैल्ली और सकरेरा के अलावा चंबा मिलेनियम स्कूल और गुरु नानक पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के कुल 100 छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय प्राचार्या करमजीत कौर ने सभी बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं का इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय में स्वागत किया। प्राचार्या महोदया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा का दबाव नहीं लेना हैं बल्कि हमें इन शेष दिनों का सही से उपयोग करके उन्हें परीक्षा की दृष्टि से विशेष बनाना हैं। इसके बाद छात्रों ने इस श्रृंखला पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।