बनीखेत के नालों में लगे कूड़े के अंबार
विकास खंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत के वार्ड नंबर 4, 5 एवं 6 से गुजरने वाला नाले में कूड़ा करकट के अंबार देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, स्थानीय पंचायत कूड़े को लेकर काफी सजग है फिर भी स्थानीय लोग गुपचुप तरीके से अपने घरों का कूड़ा करकट सीधा नाले के हवाले कर रहे हैं जिससे नाले की स्थिति बद से बदतर नरक में तब्दील हो गई है। गर्मियों का आगमन शुरू हो गया है और जो स्थिति नाले की बनी हुई है, उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इस नाले की अगर साफ-सफाई नहीं करवाई गई तो यही नाला परस्पर जुड़े तीनों वार्डों के लोगों को कूड़ा करकट से पैदा होने वाली कई भयंकर कर बीमारियों से ग्रस्त कर देगा। इस बारे में जब स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ने ग्राम पंचायत बनीखेत में साफ सफाई को लेकर पंचायत स्तर पर के जागरूकता अभियान भी चलाएं जिसमें उन्हें अपने घरों के कूड़े को किस प्रकार ठिकाने लगाना है, उस बारे में जागरूक भी किया, किंतु स्थानीय लोग बार-बार अपने घरों का कूड़ा सीधा नालों के हवाले कर रहे हैं, जिससे भविष्य में बीमारियों का तो खतरा रहेगा। साथ ही बनी खेत की खूबसूरती में भी काले धब्बे का काम करेगा। प्रधान अरुण राणा ने भी इस कूड़ा करकट को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन को बनीखेत, पुखरी में बीते कुछ से समय में आबादी लगातार बढ़ रही है। अचानक होटल व्यवसाय को बढ़ावा मिला, जिससे होटल की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है, लेकिन इस आबादी के मद्देनजर कूड़े को सही ठिकाने लगाने के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसका नतीजा जो लोग है कि वे अपने घरों का कूड़ा सीधा नालों के हवाले कर रहे हैं। हालांकि, बनीखेत पंचायत द्वारा जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग बिना किसी खौफ के कूड़ा करकट नालों के हवाले कर रहे हैं। बताते चलें कि ये हाल सिर्फ बनीखेत पंचायत का नहीं है, बल्कि क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कूड़े की समस्या सर उठती जा रही है और जो आने वाले समय में विकराल होकर लोगों को भयानक बीमारियों से ग्रस्त कर देगी।
क्या कहते हैं प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी
इस बारे में जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी चंबा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस समय-समय पर छापामारी कर लोगों को जुर्माना लगाकर प्रदूषण के खिलाफ सबक सिखाते रहते हैं। भारी जुर्माना लगाने के बावजूद भी अगर लोग कूड़े को सीधा नालों के हवाले कर रहे हैं तो यह एक चिंता का विषय है।