हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड: लीट, पैट के लिए आवेदन निशुल्क, प्रदेश भर में सुविधा केंद्र भी शुरू
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट)-2025 के आवेदन निशुल्क भरने की सुविधा दी है। अब प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और बहुतकनीकी संस्थानों में अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी:
-
निशुल्क आवेदन सुविधा: बहुतकनीकी और आईटीआई संस्थानों में आवेदन पत्र निशुल्क भरे जा सकते हैं।
-
गाइडेंस सुविधा: आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को सही ट्रेड चुनने में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
-
परीक्षा तिथियां:
-
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट): 18 मई 2025
-
लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट): 25 मई 2025
-
-
आवेदन की अंतिम तिथि:
-
पैट के लिए: 5 मई 2025
-
लीट के लिए: 7 मई 2025
-
अधिकारियों का बयान
तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रदेश भर के औद्योगिक प्रशिक्षण और बहुतकनीकी संस्थानों में आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी वर्तमान में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दे चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
यह सुविधा अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता देने और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।