भरमौर में अग्निकांड पीडि़तों के लिए आर्थिक मुआवजे को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू जिले में भीषण अग्निकांड पीडि़तों को जो मुआवजा दिया गया है, इस कार्य को विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने एक सराहनीय कदम बताते हुए जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र पांगी, जनजाति क्षेत्र भरमौर तथा होली में अग्निकांड का शिकार हुए परिवारों के साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार क्यों दिखाया गया। उन्होंने इन प्रश्नों को लेकर बीते कल बुधवार उपायुक्त कार्यालय चंबा में एक मांगपत्र सौंपा है। जिसमें साफ तौर पर जिला चंबा के जनजाति क्षेत्र भरमौर एवं दुर्गम क्षेत्र पांगी में अग्निकांड का शिकार हुए परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग रखी गई है। बता दें कि मौजूदा सरकार ने कुल्लू के तांदी गांव में भीषण अग्निकांड में शिकार हुए परिवारों को साथ-साथ लख रुपए राहत राशि के रूप में प्रदान किया हैं जबकि इसके विपरीत जनजातीय क्षेत्र भरमौर होली तथा पांगी कि पीडि़त परिवारों ने भी अग्निकांड में अपना सर्वत्र खो दिया है, जिससे एक तरफ उन्हें आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर घर से चलाई जा रही आजीविका भी जाती रही। विधायक ने पीडि़त परिवारों का दुख सांझा करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू से मांग की है कि आगजनी का शिकार हुए चार परिवार दुर्गम क्षेत्र पांगी से हैं। ग्राम पंचायत शूण के गांव उदीन के चार परिवार जिनमें की अमर देवी पत्नी नंदकुमार, पवन कुमार पुत्र राजमल अमरजीत पुत्र चतर सिंह भानी चंद पुत्र चतर सिंह, तहसील होली और भरमौर के अंतर्गत गांव स्वाई गरोला तहसील होली के पांच परिवार जिम की चुन्नी लाल पुत्र लूद्र राम, कश्मीर सिंह पुत्र अमर सिंह भजन राम पुत्र प्रबल राम पंकज कुमार पुत्र चुन्नी लाल मुरली पुत्र खजाना राम, तहसील भरमौर के अंतर्गत गांव पटौडी डाकघर सेरकाओ के चार परिवार जिम की करनैल सिंह पुत्र हरिराम विजय कुमार पुत्र हरिराम दर्शन कुमार पुत्र हरिराम रविंद्र कुमार पुत्र हरिराम शामिल हैं। विधायक डॉ. जनक राज ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पूर्ण उम्मीद है वह जल्द से जल्द इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर पीडि़त परिवारों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।