भारत ने किया क्लीन स्वीप, इंग्लैंड से जीती सीरीज
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग चुनी। भारत ने पचास ओवर में 356 रन बनाए और इंग्लैंड को 357 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड से एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका, आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। इससे पहले भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई। शुभमन गिल ने सातवां वनडे शतक ठोंका। उन्होंने 102 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। विराट कोहली (52) और श्रेयस अय्यर (78) ने अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने 55 गेंदों का सामना करने के बाद 7 चौके और छक्का जमाया। वहीं, अय्यर ने 64 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के मारे। गिल ने कोहली के साथ 116 और अय्यर के संग 104 रनों की पार्टनरशिप की। केएल राहुल ने 40 रन बनाए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 17, वॉशिंगटन सुंदर ने 14 और अक्षर पटेल ने 13 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा महज 1 रन ही बना सके। इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल रशीद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। मार्क वुडे ने दो जबकि साकिब महमूद, जो रूट और गस एटकिंसन के खाते में एक-एक विकेट आया। दोनों टीमों का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह आखिरी मैच था।
शुभमन गिल का करियर का सातवां शतक
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वनडे करियर का अपना सातवां शतक जड़ा। गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म साबित की। गिल का आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इस फॉर्म में होना भारत के लिए अच्छा संकेत है। शुभमन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक लगाया। गिल ने इस मैदान पर सभी प्रारूप में शतक लगाया है और वह दुनिया के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही स्थल पर हर प्रारूप में सैकड़ा जड़ा है।