ठाकुर भवानी अध्यक्ष और आकांक्षा बनी इकाई सचिव
हिमाचल तकनीकी यूनिवर्सिटी परिसर हमीरपुर में एबीवीपी की कैंपस इकाई का गठन किया गया, जिसमें मुकम्मल तौर पर कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गई। इसमें ठाकुर भवानी सिंह को इकाई का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि आकांक्षा शर्मा को सचिव बनाया गया है। इस नवकार्यकारिणी गठन समारोह के चुनाव अधिकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिन पटियाल तथा हमीरपुर जिले के जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूर्व इकाई अध्यक्ष द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया जाता है तथा चुनाव अधिकारी द्वारा नव कार्यकारिणी की घोषणा की जाती है। ठाकुर भवानी सिंह को इकाई अध्यक्ष व इकाई सचिव आकांक्षा शर्मा को चुनने के बाद अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारी में उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, रजत रघुवंशी, जतिन, रोहित ठाकुर, अंकित ठाकुर सह-सचिव शुभम चौहान, यश, सिद्धांत, अक्षय ठाकुर, एसएफडी स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट संयोजक वंश सह-संयोजक नितिन धीमान, एसएफएस स्टूडेंट फॉर सेवा संयोजक दीपांशु डोगरा, सह संयोजक विक्रांत सोशल मीडिया संयोजक आर्यन जसवाल, सह प्रमुख अंशुल और अंश, रक्तदान संयोजक शेवी, खेलो भारत संयोजक बादल गोस्वामी सह संयोजक प्रिंस जामवाल, विभाग प्रमुख कुणाल, छात्रा प्रमुख ईशा और सह प्रमुख आशना और प्रशांसा को चुना गया। इकाई अध्यक्ष ठाकुर भवानी सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा हम सभी पर जो विश्वास जताया गया है, हम हमेशा संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।