जोगिंद्रा बैंक में 32 नई भर्तियां, बिना सिक्योरिटी लोन की सुविधा भी शुरू
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक जल्द ही 32 पदों पर नई भर्तियां शुरू करने जा रहा है। बैंक चेयरमैन मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। ये भर्तियां नई शाखाओं और अन्य बैंक कार्यालयों में की जाएंगी।भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी।
बैंक के चेयरमैन ने जानकारी दी कि जोगिंद्रा बैंक अब "क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज (CGTMSE)" का पंजीकृत सदस्य ऋणदाता बन गया है। इसके तहत बैंक बिना सिक्योरिटी (कोलेटरल-फ्री) लोन प्रदान करेगा। इससे व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और बैंक स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज सूद, डायरेक्टर योगेश भारतीया, संजीव कौशल, विजय ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, डॉ. जगदीश शर्मा और हजूरा सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों के लिए 5 पदों पर भर्ती, 4 मार्च को साक्षात्कार
वहीं, हमीरपुर स्थित पूर्व सैनिक निदेशालय द्वारा कल्याण संयोजक के 5 पदों को भरने के लिए 4 मार्च को साक्षात्कार लिया जाएगा। पूर्व जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) पद के लिए सुबह 10:30 बजे से साक्षात्कार प्रक्रिया होगी।
सैनिक कल्याण विभाग पहले 10 पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित कर चुका था, लेकिन 5 पद रिक्त रह गए थे, इसलिए दोबारा साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। दस्तावेजों की जांच के बाद पूर्व सैनिकों का ऑनलाइन टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। चयन परिणाम और रैंक के आधार पर किया जाएगा।
इन 5 पदों में:
सामान्य श्रेणी – 1 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 2 पद
अनुसूचित जाति (SC) – 2 पद
सभी पदों के लिए पूर्व सैनिकों के पास NCO कोड होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए पूर्व सैनिक निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट उपलब्ध कराया गया है।