घुमारवीं शहर की सड़क बन गई पार्किंग
घुमारवीं शहर में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से सड़क संकरी हो रही है। शहर में वाहन चालक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा कर देते हैं, जिस वजह से शहर में पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। यही कारण है कि पूरा दिन लगने वाले इस जाम से जहां स्थानीय दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ शहर भर में ट्रैफिक को लेकर अव्यवस्था का आलम बना रहता है। शहर में जगह-जगह दोपहिया वाहन व कारें सड़क के किनारे खड़े आम देखे जा सकते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों को खासा परेशान होना पड़ता है। घुमारवीं शहर पार्किंग स्थल बनकर रह गया है। हालांकि शहर में पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा नया पार्किंग प्लान तैयार किया गया था, जिसे उपायुक्त बिलासपुर द्वारा मंजूरी दी गई थी। लेकिन करीब डेढ़ वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी इस पार्किंग प्लान को प्रशासन धरातल पर नहीं उतार पाया है। लोगों को उम्मीद थी कि नई पार्किग व्यवस्था बनने से शहर में अक्सर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन विभागों की लेट लतीफ के कारण स्थानीय दुकानदार तथा बाहर से आने वाले लोग आज भी जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। नगर परिषद घुमारवीं के कार्यकारी अधिकारी खेम चंद वर्मा ने कहा कि घुमारवीं बाजार में पार्किंग जोन का कार्य आरंभ किए जाने के लिए टेंडर कर दिए गए है। जैसे ही कार्य पूरा होगा उसके बाद नए पार्किंग प्लान के तहत शहर में पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि सड़कों पर खड़े वाहनों की वजह से जाम की समस्या को दूर किया जा सके।