गांव दाल में पेयजल संकट अवॉर्ड से किया स्मानित
लोग गंदा पानी पीने को मजबूर विकासखंड भाटिया की ग्राम पंचायत सुदली के गांव दाल में पेयजल आपूर्ति को लेकर संकट गहरा गया है। जल शक्ति विभाग की लापरवाही से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है । स्थानीय लोगों ने खुद जाकर पेयजल स्रोत का मोआइना किया और पाया कि कई दिनों से जल शक्ति भाग में कार्यरत कर्मियों ने स्रोत की सुद्ध नहीं ली है जिससे तमाम डाल गांव के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। इस बारे में लोगों ने कई बार जल शक्ति विभाग की कनिष्ठ अभियंता को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत भी करवाया किंतु इसको लेकर उन्होंने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। बता दें कि मंगलवार बाद दोपहर को बारिश भी हुई है किंतु पानी गांव के नलों में नहीं पहुंच पाया है। लोगों ने मांग की है कि जल शक्ति विभाग में जो कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे हैं ऐसे कर्मचारीयों की वेतन में कटौती की जानी चाहिए ताकि उन्हें उनके दायित्व का बोध हो सके।
समस्या का समाधान न होने पर लोग करेंगे घेराव
वहीं ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ने इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग इस समस्या को जल्द से जल्द प्राथमिकता से बहाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान न हुआ तो गांववासियों द्वारा जल शक्ति उपमंडल कार्यालय का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
खराब पड़ी पाइपलाइनों को ठीक कर जल आपूर्ति सेवा को किया जाएगा बहाल : अजय
इस सारे मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता अजय महाजन से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है और वह जल्द ही मौके पर जाकर सोर्स का मोआइना करेंगे और जल्द तमाम ग्राम वासियों के समक्ष आ रही इस समस्या का निपटारा भी कर दिया जाएगा, क्योंकि बीते काफी समय से क्षेत्र में बारिश भी नहीं हुई थी इसका एक बड़ा कारण यह था कि जल आपूर्ति सेवा भी प्रभावित हुई थी किंतु बारिश हो गई है और स्रोतों में भी पानी आ गया है और जल्द ही खराब पड़ी लाइनों पर भी काम कर जल आपूर्ति सेवा को बहाल कर दिया जाएगा।