सराजी-धराल सड़क की सफल पासिंग, जुब्बल के ग्रामवासियों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का किया आभार व्यक्त
जुब्बल उपमंडल के कुड्डू पंचायत की सराजी-धराल सड़क संपर्क मार्ग की सफलतापूर्वक पासिंग होने पर पंचायत वासियों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। लाभार्थियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के प्रयासों से कुड्डू पंचायत की सराजी-धराल सड़क संपर्क मार्ग की सफल पासिंग संभव हो पाई है। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के बाद जुब्बल-नावर-कोटखाई में अब तक रिकॉर्ड 115 सड़कें और कांग्रेस सरकार के गठन के बाद 95वीं सड़क की सफल पासिंग हो गई हैं। इसके विपरीत पूर्व भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में मात्र 5 सड़को की ही पासिंग करवा पाई। इसके साथ ही क्षेत्र में सड़कों की दुर्गति बनी रही। सड़क की पासिंग के दौरान ग्रामवासी, लोक निर्माण मंडल जुब्बल के अधिशासी अभियंता, कामेश्वर चौहान उप प्रधान कुड्डू, कांग्रेस कार्यकर्ता सुधीर चौहान, लक्ष्मण चौहान, कमाल चौहान, राकेश चौहान, कुलदीप चौहान आदि मौजूद रहे।