डेरा ब्यास के नए उत्तराधिकारी के दर्शन के लिए उमड़ा सैलाब
मंगलवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के परौर स्थित डेरे में डेरा प्रमुख के नए उत्तराधिकारी हुजूर जसदीप सिंह गिल तथा पूर्व डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों के साथ पहली बार पहुंचे। दोनों गुरुओं के एक साथ डेरे में पहुंचने से मंगलवार को दिन भर उनके अनुयायियों का आना जाना लगा रहा। उत्तर भारत के जम्मू, हरियाणा तथा पंजाब आदि राज्यों से संगत सूचना मिलते ही सोमवार को ही परौर स्थित डेरे में पहुंच चुकी थी, हालांकि मंगलवार को सत्संग का कोई भी कार्यक्रम नहीं था तथा केवल एक दौरा था। लगभग साढ़े ग्यारह बजे जिला ऊना के गगरेट से अपने निजी हेलीकॉप्टर से हुजूर जसदीप सिंह गिल तथा पूर्व डेरा प्रमुख बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों परौर सत्संग घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित संगत को दर्शन दिए तथा सत्संग घर के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इसके साथ ही बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों ने नए उत्तराधिकारी हुजूर जसदीप सिंह गिल को पूरे परौर सत्संग घर परिसर का दौरा करवाया। इसके बाद साढ़े बारह बजे के करीब दोनों गुरु हवाई मार्ग के माध्यम से वापस डल्हौजी के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि हुजूर जसदीप सिंह गिल ने सितंबर 2024 को राधा स्वामी सत्संग व्यास के नए उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था इसके बाद वह मंगलवार पहली दफा परौर सत्संग घर में आए हैं। विदित है कि हर वर्ष अप्रैल या मई माह में परौर सत्संग घर में सत्संग का आयोजन किया जाता था, परंतु इस वर्ष यहां 21 और 22 जून को सत्संग होने का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है।