सोलन के सपरून में चार वर्ष के संघर्ष के बाद मिलेगी फुटपाथ की सुविधा
नगर निगम सोलन ने सपरून में प्रस्तावित फुटपाथ का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया। हालही में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की मौजूदगी में इसका शिलान्यास हुआ है। इसके लिए 60 लाख रुपए की रिवाइज्ड डीपीआर मंजूर हुई है पर अभी 20 लाख रुपए की राशि निर्माण कार्य शुरू करने को मिली है, जबकि और राशि मिलना बाकी है। फोरलेन की जद में आए फुटपाथ का नए सिरे से निर्माण के लिए स्थानीय सामाजिक संस्थाओं सहित वार्ड-14 के पार्षद राजीव कौडा को चार साल संघर्ष करना पड़ा। पार्षद के प्रयासों से फुटपाथ निर्माण को रेलवे के अधिकारियों सहित एनएचएआई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। फुटपाथ के निर्माण की मांग को लेकर वार्ड14 की रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कमल ऑर्चर्ड वेलफेयर सोसायटी और वार्ड-13 की क्लीन सुधार समिति ने स्थानीय पार्षद राजीव कौडा का मनोबल बढ़ाकर हरसंभव सहयोग किया। इसके फलस्वरुप अब फुटपाथ का निर्माण शुरू हो पाया है। बता दें कि सपरून में फोरलेन निर्माण के चलते फुटपाथ को तोड़ा गया था। इसके बाद से यहां पैदल चलने की जगह नहीं बची थी, जिससे राहगीरों को खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों का सड़क किनारे पैदल चलना जोखिम भरा हो गया है। लोगों की मांग पर यहां स्लिप रोड का निर्माण तो हुआ, लेकिन रेहडिय़ों के कब्जे से यहां पैदल चलने की जगह नहीं बची। शुरू में फुटपाथ निर्माण वाली जगह रेहड़ी-फड़ी का कब्जा हो गया था, जिससे हाई कोर्ट के आदेश से हटाया गया है। शहर के लाइसेंस धारक रेहड़ी चालकों को नगर निगम ने वेंडर मार्केट में करीब 54 दुकानों का आवंटन कर दिया है।