बीबीएन फार्मा कप का खिताब कलिंगा हैल्थकेयर के नाम, बददी फार्मा चैलेंजर टीम को 2 विकेट से हराकर चूमा ताज
बददी में चल रहे बीबीएन फार्मा क्रिकेट कप का रविवार को समापन हो गया। इस कप की शुरुआत 31 मार्च हुई थी जिसमें विभिन्न 12 फार्मा टीमों ने भाग लिया था । इस कप में संपूर्ण सत्र के दौरान 37 मैच हुये। इस कप के मुख्य आयोजक राजेश और ऋषभ शर्मा ने रहे। फाइनल मैच रविवार को बददी फार्मा चलेंजर और के हेल्थकेयर इलैवन के बीच हुआ। के हेल्थकेयर के कप्तान राजीव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बददी फार्मा चैलेंजर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करतें हुए निधार्रित 16 ओवरों में 95 रन बनाए जिसमें अभिषेक ने 23 और धर्म ने 29 रनों का योगदान दिया। के इलैवन की तरफ से रोहित ने 3 और अतुल धतवालिये ने 2 विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करतें हुए क हेल्थकेयर की टीम ने 15.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर दो विकेट से ये फाइनल मैच जीत लिया अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रोहित को फाइनल मैच में मैन ऑफ दी मैच दिया गया। विनीत शर्मा को वैस्ट बॉलर और अजय चौहान को मैन आफ दी सीरीज का खिताब दिया गया। अजय चौहान को मैन आफ दी सीरीज के इनाम से भी नवाजा गया। इस मौके में डा सन्तोष , कमल ने चीफ गेस्ट के रुप में शामिल होकर दोनों टीमों को पुरस्कार बांटे। उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 21000 नगदी और विजेता टीम को 31000 नगदी ओर नगदी से समानित किया। इस फार्मा कप का सफल आयोजन मुख्य प्रबन्ध करता राजेश और ऋषभ शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि डा. संतोष 5100 की धनराशि दी टूनामेंट के लिए।
आयोजक राजेश निजी कंपनी बददी में काम करतें हैं और अक्सर युवाओं के लिए खेल के लिए ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं।