झंडूता में टैक्स न देने पर गाड़ी सीज
नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर आरटीओ राजेश कौशल द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन जिला के विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकार वाहनों की चैकिंग की जा रही है और जो वाहन चालक के दस्तावेज पूरे न हो या फिर नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को झंडूता उपमंडल के सुन्हाणी क्षेत्र में आरटीओ राजेश कौशल ने नाका लगाया हुआ था, ऐसे में उन्होंने एक जीप को चैंकिंग के लिए रोका। ऐसे में जब जीप चालक से दस्तावेज मांगें और जांच की गई तो गाड़ी के पूरे कागज नहीं थे और उक्त चालक काफी समय से टैक्स भी अदा नहीं कर रहा था। जिसके बाद तुरंत मौके पर ही जीप को सीज कर लिया गया और सख्त कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल ने बताया कि बारबार चेतावनी देने के बावजूद कुछ ऑपरेटर नियमों की अनदेखी कर रहे थे, जिसके कारण यह अभियान शुरू किया गया। विभाग का मानना है कि इस कदम से यातायात व्यवस्था को सुधारने और सरकारी राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। आरटीओ ने कहा कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और टैक्स चोरी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुन्हाणी के पास एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से विजयपुर की ओर भगाई और सड़क खत्म होने पर रुका।