नाले में की जा रही मलबे की अवैध डंपिंग
उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत फटोह के सारटी गांव में नाले में मलबे की अवैध डंपिंग की जा रही है। मामले की शिकायत उपायुक्त, जिला वन अधिकारी, खनन अधिकारी और प्रदूषण बोर्ड को पूर्व पैरा लीगल वालंटियर लक्षमण सिंह ठाकुर ने दी। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि सारटी गांव में करीब छह दिनों से नियमों की धज्जियां उड़ा कर नाले में मलबा फेंका जा रहा है। अभी तक करीब 500 ट्रैक्टर वहां डंपिंग कर चुके हैं। मलबे की चपेट में कई छोटे पेड़ आ चुके हैं। साथ ही स्थित एक प्राकृतिक स्रोत के भी मलबे की जद में आने की संभावना है। बताया कि जिला प्रशासन ने नए निर्माण के दौरान मलबा निष्पादन हेतु नए नियम बनाए हैं। उनके अनुसार किसी भी प्रकार का नया निर्माण करने से पहले व्यक्ति या ठेकेदार को मलबा निष्पादन का प्लान संबंधित विभाग को देना होगा। उस प्लान के अनुमोदन के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। राजस्व विभाग को भी नए निर्माण की वीडियोग्राफी करने का प्रावधान है। प्रदूषण बोर्ड और खनन विभाग को भी ऐसे निर्माण पर निगरानी करने के निर्देश हैं, लेकिन सारटी में हो रही भारी मलबे की डंपिंग से ऐसा लग रहा कि यह नियम सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गए हैं। उन्होंने बताया कि साल 2023 की तरह जल प्रलय भविष्य में हुआ तो यह सारा मलबा भारी नुकसान करेगा। उन्होंने मांग की कि मलबे को फैंकने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए और मलबा उठाने के आदेश दिए जाए।