पैरा एथलीट का अम्ब पहुंचने पर भव्य स्वागत
अम्ब। उप मंडल अंब की ग्राम पंचायत जुबेहड के पैरा एथलीट सुनील कुमार ने 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जैवलिन थ्रो में रजत पदक जीतकर प्रदेश जिले तथा ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया 1 सुनील कुमार का गृह क्षेत्र अंब पहुंचने पर युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश महासचिव राघव राणा तथा अंब वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथभव्य स्वागत किया 1 राघव राणा ने कहा कि वह हिमाचल सरकार के समक्ष मांग रखेंगे की सुनील कुमार की उपलब्धि के कारण सुनील कुमार को पक्की स्थाई नौकरी दी जाए 1 इस मौके पर जुबेहड दर ग्राम पंचायत प्रधान शिवकुमार राहुल कुमार रशाद खान खान आदि ने स्वागत किया 1