पनौल-कजैल सड़क का निर्माण कार्य होगा शुरू
झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र को झंडूता और बिलासपुर से जोडऩे वाली पनौल से कजैल होते हुए शेर चौक तक मिलने वाली सड़क का कार्य विभाग ने शुरू कर दिया है। इस सड़क के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 7 करोड़ 21 लाख रुपए का बजट पारित हुआ है। इस सड़क की कुल लंबाई 10 किलोमीटर 260 मीटर है। इस सड़क की वर्तमान समय में चौड़ाई 3.05 मीटर है इसे बढ़ाकर 3.75 मीटर किया जाएगा साथ ही इस सड़क में जितने भी तंग मोड़ है उन्हें भी चौड़ा किया जाएगा ताकि वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो। आपको बता दें कि इस सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय है। इस सड़क का नवीनीकरण कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बरठीं क्षेत्र को यह सड़क सीधे झंडूता से जोड़ती है जिससे इस सड़क से हर दिन हजारों लोग झंडूता अपना विभागीय कार्य करवाने आते हैं। इस सड़क का नवीनीकरण होने के बाद आधे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का कार्य जल्दी किया जाए ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो। झंडूता उपमंडल के लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केके चौहान ने बताया इस सड़क का कार्य शुरू हो गया। इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 18 महीने रखा गया है।