युद्धवीर और सुरेंद्र को मिला शिक्षक सम्मान
शिक्षा खंड सुंडला एवं पांगी के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं क्रमश: मौड़ा एवं कुलाल में बतौर प्राथमिक अध्यापक कार्य कर रहे दोनों शिक्षकों को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक सम्मान समारोह में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यातिथियों के रूप में राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, राजगढ़ के सांसद रोडमाल नागर, स्थानीय विधायक हजारी लाल डांगी सहित जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शिरकत की। इस सामान समारोह के लिए देश भर से हजारों शिक्षकों ने आवेदन किया जिनमें से राष्ट्र स्तरीय चयन समिति ने मात्र 100 शिक्षकों का चयन किया। समारोह का आयोजन शिक्षा सागर फाउंडेशन द्वारा किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश भाई प्रजापति ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक युद्धवीर टंडन का स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से स्वागत किया। जिला चंबा के यह दोनों ही शिक्षक अपने नवाचारी तरीके से शिक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। शिक्षक टंडन द्वारा शिक्षा व बच्चों के लिए अभी तक आधा दर्जन से भी ज्यादा पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है। दोनों शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार मिलने से जिला चंबा के समस्त शिक्षकों और पुरस्कृत अध्यापकों के परिवार जनों में प्रसन्नता की लहर है।