सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित, अब 15 को होगी
हिमाचल मंत्रिमंडल की वीरवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी है। अब कैबिनेट बैठक 15 फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य कारणों से यह फैसला लिया है। हालांकि, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और ओकओवर से ही सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री को वायरस फीवर हो गया था। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, सीएम स्वस्थ हैं, लेकिन एहतियातन के तौर पर कैबिनेट को स्थगित करना पड़ा, ताकि दूसरों को वायरस न हो जाए। गौरतलब है कि विधानसभा के बजट सत्र की तिथियां घोषित करने को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। इसके अलावा प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रभाव, स्कूलों, कॉलेजों और निदेशालयों पर भी फैसला होना था। इस मसले पर अब शनिवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा।