सोसायटी के हित सर्वोपरि, राजनीति के चलते रद्द किए चुनाव: सुदर्शन
लाहौल पोटेटो सोसायटी (एलपीएस) के निवर्तमान अध्यक्ष एवं वर्तमान में निदेशक सुदर्शन जस्पा ने कहा कि उनके लिए सोसायटी हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को सर्वसम्मति से वह सोसायटी के चेयरमैन बने थे, लेकिन सचिव ने सात दिसंबर को उनके चुनाव रद्द कर दिए। राजनीति के चलते चुनाव रद्द हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी के बहुत से मुद्दे गंभीर बने हुए हैं। सोसायटी का चंद्रमुखी होटल नीलाम होने जा रहा है। किसानों को 2023 व 24 के आलू के दाम नहीं मिले हैं। इस बार भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। कर्मचारियों की अनेक समस्याएं हल करने को हैं। इस सभी समस्याओं के हल के लिए समिति का गठन होना जरूरी है। जस्पा ने कहा कि तीन लोगों ने उनके खिलाफ जो शिकायत की है, उसमें दो आरोप लगाए हैं। पहला आरोप लगाया है कि जस्पा के मामले की जांच चली है। दूसरा आरोप लगाया है कि ऑब्जर्वर ने वोट डाला है, जबकि सच यह है कि उन्हें क्लीन चिट मिली हुई है, जिसके कागज यहां पड़े हैं। दूसरा ऑब्जर्वर ने नहीं, बल्कि एआर की ओर से आए प्रतिनिधि ने वोट डाला है। जस्पा ने कहा कि तीनों शिकायत कर्ता की शिकायतें सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नेता लोग सोसायटी को राजनीति से दूर रखें। इससे पहले पूर्व विधायक रवि ठाकुर सोसायटी के कार्य में अड़ंगा डालते रहे, अब वर्तमान में विधायक अनुराधा राणा भी सहयोग करने के बजाए राजनीति को बढ़ावा दे रही हैं। यह सब बातें सोसायटी के हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सोसायटी फिर से सांसे लेने लगी थी, लेकिन राजनीतिकरण के कारण सोसायटी की हालात खराब हो गई है।