एबीवीपी ने मांगों को लेकर की भूख हड़ताल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) इकाई चंबा ने प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की है। अभाविप के प्रांत सह मंत्री भवानी ठाकुर ने कहा कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में एक साथ किया जा रहा है, ताकि सरकार को छात्र हितों की अनदेखी करने से रोका जा सके। भवानी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पिछले 11 वर्षों से छात्र संघ चुनाव बंद हैं, जिससे विद्यार्थियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन साल से सत्ता में होने के बावजूद सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। विद्यार्थी परिषद लगातार मांग कर रही है कि छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को अपनी समस्याओं को उठाने का उचित मंच मिल सके। अभाविप ने सरकार द्वारा लिए जा रहे शिक्षा विरोधी निर्णयों की कड़ी आलोचना की। भवानी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कई विद्यालयों और महाविद्यालयों को बंद किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण शिक्षा व्यवस्था दिन-ब-दिन कमजोर हो रही है। भवानी ठाकुर ने प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस नीति बनाने में असफल रही है, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। विद्यार्थी परिषद ने सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने की मांग की है। प्रांत सह मंत्री भवानी ठाकुर ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।