9 फरवरी को कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय में बैठ जाएगा स्टाफ : कंवर
भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर में शिफ्ट करने के बाद बीडीओ कार्यालय परिसर में तकनीकी विश्वविद्यालय के कार्यालय में बोर्ड का ऑफिस बनाया गया है। तकनीकी विश्वविद्यालय के यहां से शिफ्ट होने के बाद यह भवन खाली पड़ा हुआ था, जिसमें अब भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोला जा रहा है। इस भवन की मरम्मत करवाने के लिए भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने पहले भी दौरा किया था और लोक निर्माण विभाग को इसकी शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए थे। उस समय अध्यक्ष नरदेव कंवर ने बताया था कि फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यालय को पूरी तरह से शिफ्ट कर इसमें स्टाफ को बिठा दिया जाएगा। रविवार को फिर से अध्यक्ष ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मरम्मत कार्य का जायजा लिया और शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह शिमला से ट्रक में यहां पर सामान पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि दो चरणों में शिमला से यहां पर सामान लाया जाएगा। इसके साथ ही चार लोगों का स्टाफ भी पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि एसीएफ और अन्य स्टाफ और चौकीदार भी मंगलवार को पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को यहां पर स्टाफ को बिठा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन में पूरी तरह से कार्यालय के शिफ्ट होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से इस कार्यालय का उद्घाटन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भवन में छत की मरम्मत की जा रही है और अन्य कमरों की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को टारगेट दे दिया है व 9 फरवरी से पहले कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भवन की मरम्मत के साथ इलेक्ट्रिकल का काम बचा है, उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरे कमरे को तैयार करने में अभी 10 दिन का समय लगेगा। उसके बाद ही इस कार्यालय में पूरी तरह से संचालन किया जाएगा। गौर रहे कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय को शिफ्ट करने के बाद दोसड़का में इस कार्यालय का संचालन किया जा रहा था, लेकिन वहां पर स्थान कम होने के कारण स्टाफ और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही कार्यालय के बाहर लग रही थी। अब नए कार्यालय में सुनियोजित ढंग से लोगों का पंजीकरण और अन्य कार्य किए जाएंगे।