राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवेश कपूर (मोंटू), जो एक प्रतिष्ठित कॉन्ट्रेक्टर एवं समाजसेवी हैं ने स्वयंसेवकों के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इस सात दिवसीय शिविर में 55 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, शिक्षण गतिविधियाँ, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम सहित विभिन्न समाज सेवा कार्यों में योगदान दिया। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम सहाधिकारी प्रो. रवीना जी के नेतृत्व में हुआ। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। NSS जैसी गतिविधियाँ न केवल समाज सेवा की भावना को जागृत करती हैं, बल्कि नेतृत्व कौशल, अनुशासन और आत्मनिर्भरता भी विकसित करती हैं। "समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिसमें स्वयंसेवकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, अभिषेक (छात्र वर्ग) एवं आरुषि (छात्रा वर्ग) को "बेस्ट वॉलंटियर", तनुज पुंडीर (छात्र वर्ग) एवं कल्पना शर्मा (छात्रा वर्ग) को "बेस्ट ग्रुप लीडर", ऋतिक रोशन (छात्र वर्ग) एवं देविका (छात्रा वर्ग) को "बेस्ट कैंप लीडर"तथा सुनील कश्यप को "बेस्ट कैंपर" के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और स्वयंसेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।