आरएफसी अंबोटा ने जमाया स्टार फुटबाल ट्रॉफी पर कब्
बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आरएफसी अंबोटा क्लब ने सेवन स्ट्राइकर ए को दो-शून्य से शिकस्त देकर ऊना जिले की प्रतिष्ठित स्टार फुटबाल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। स्टार फुटबाल ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आरएफसी क्लब के फारवर्ड खिलाड़ी वीरेंद्र दो गोल दाग कर अपनी टीम को जीत की तरफ ले गए। हालांकि सेवन स्ट्राइकर ए ने भी मैच में वापसी करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। स्टार फुटबाल ट्रॉफी के समापन अवसर पर एडवांस बाल्व के सीओओ वेद गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व ट्राफी से सम्मानित किया। इससे पहले टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सेवन स्ट्राइकर ए व फुटबाल क्लब मवा कहोलां के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने गजब के खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि दोनों टीमें गोल दागने के लिए कई प्रयास करती रहीं लेकिन दोनों टीमों का हर प्रयास ही विफल रहा। इसके चलते मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ। इसमें किस्मत ने भी सेवन स्ट्राइकर ए का साथ दिया। पहले पांच-पांच मिले पेनल्टी शूटआउट बराबरी पर रहे लेकिन सडन डेथ में सेवन स्ट्राइकर फाइनल में जगह पक्की करने में कामयाब रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आरएफसी क्लब अंबोटा व बेल्को क्लब के बीच खेला गया, जिसमें मैच के पहले ही हाफ में आएफसी क्लब ने एक गोल दागकर बेल्को क्लब के ऊपर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली। इसके बाद बुलंद हौसले के साथ खेल में उतरे आरएफसी क्लब ने तीन-शून्य से मैच जीतकर फाइनल के लिए टिकट पक्का किया। फाइनल मुकाबले में आरएफसी अंबोटा के फारवर्ड खिलाड़ी वीरेंद्र ने मैच के पहले ही हाफ में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भी वीरेंद्र ने गजब का खेल दिखाते हुए शानदार गोल के साथ अपनी टीम को दो-शून्य से अजय बढ़त दिला दी। आरएफसी क्लब के हर डिपार्टमेंट द्वारा दिखाए गए बेहतर खेल का कोई भी तोड़ सेवन स्ट्राइकर के पास न होने के चलते आरएफसी स्टार फुटबाल ट्रॉफी की विजेता टीम बनी। आरएफसी क्लब को विजेता बनने पर एडवांस बाल्व के सीओओ वेद गोयल ने 51 हजार रुपए के नकद पुरस्कार व ट्रॉफी और उपविजेता सेवन स्ट्राइकर ए को 41 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशेष रूप से मथुरा से आए एमएल गोयल ने भी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। वहीं, अंडर 17 के मुकाबले में विजेता का खिताब वाईएफसी खड्ड के नाम रहा। वाईएफसी खड्ड की टीम ने तीन-शून्य से मैच जीतकर अंडर 17 का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में उपमंडल औद्योगिक संघ के महासचिव सुरेश शर्मा, समाजसेवी विश्वजीत सिंह पटियाल व मानव परींदे के रूप में विख्यात विपुल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया