घुमारवीं अस्पताल के परिसर में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, केबल जलकर राख
सिविल अस्पताल घुमारवीं के परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई । इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। हालांकि आग से किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बिजली बोर्ड के अनुसार इस आग में काफी मात्रा में बिजली की केबल जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 4 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में धमाकों की तेज आवाज आनी शुरू हुई और कुछ देर बाद ट्रांसफार्मर के आसपास आग भड़क गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। ट्रांसफार्मर के धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि अस्पताल परिसर में मौजूद लोग सहम गए। आग बढ़ती देखकर अस्पताल के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचित किया। अस्पताल में छुट्टी होने की वजह से अस्पताल में ज्यादा भीड़ नहीं थी । हालांकि अस्पताल की सिक्योरिटी तथा अन्य कर्मचारी मौके पर इकट्ठा हो गए, जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं, दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी पानी की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके पर जब कर्मचारियों ने देखा कि ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है तो उन्होंने पानी की जगह सीओ 2 एक्सटिंगुइशर मंगवाया गया। इसकी सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। हालांकि ट्रांसफार्मर के नीचे काफी मात्रा में पेड़ों के सूखे पत्ते गिरे थे। जिस वजह से आग तेजी से फैल गई। दमकल कर्मचारियों द्वारा किसी तरह सूखे पत्तों को घटना स्थल से हटाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही की दमकल विभाग अस्पताल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके कारण समय पर आग को बुझाया जा सका अन्यथा घटना स्थल से मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल वार्ड तथा क्रस्ना लैब को भी नुकसान पहुंच सकता था।