अब कांगड़ा की सभी पंचायतों में घर-घर से उठेगा कूड़ा, 31 मार्च तक लागू होगी योजना
जिला कांगड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में अब घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था लागू की जाएगी। यह पहल विकास खंड धर्मशाला में सफलतापूर्वक अपनाए गए मॉडल के आधार पर की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी पंचायतों को 31 मार्च तक डोर-टू-डोर कलेक्शन योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
धर्मशाला विकास खंड की कई पंचायतों में यह व्यवस्था पहले ही लागू हो चुकी है, जहां सप्ताह में एक दिन घर-घर से कूड़ा उठाया जाता है। कुछ पंचायतों में यह सुविधा एक अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए पंचायतों ने एक निजी कंपनी को हायर किया है, जो सप्ताह में एक दिन घर-घर जाकर सूखा कचरा एकत्रित कर उसके सही निष्पादन को सुनिश्चित करेगी।
अब जिला प्रशासन ने इस मॉडल को पूरे कांगड़ा जिले की सभी पंचायतों में लागू करने का निर्णय लिया है। हाल ही में प्रशासन की बैठक में सभी पंचायतों को 31 मार्च तक इस योजना को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए गए। योजना के तहत हर पंचायत को कूड़ा उठाने के लिए 50 से 250 रुपये तक का शुल्क निर्धारित करने की छूट दी गई है। यदि कोई पंचायत इस व्यवस्था को लागू नहीं करती है, तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
परियोजना अधिकारी डीआरडीए, कांगड़ा चंद्रवीर सिंह ने कहा, "विकास खंड धर्मशाला की तर्ज पर जिलेभर की पंचायतों में घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। पंचायतों को 31 मार्च तक यह व्यवस्था लागू करने के लिए कहा गया है। यदि कोई पंचायत इसे शुरू नहीं करती, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"