कैडेट्स को प्रदेश का मान बढ़ाने पर किया सम्मानित
हमीरपुर डिग्री कॉलेज के तीन एनसीसी कैडेट्स ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर हिमाचल प्रदेश और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। दिल्ली से लौटने के बाद हमीरपुर में कैडेट्स का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने आर्मी ऑफिसरों और प्रशिक्षकों के साथ अपनी खुशी साझा की और इस उपलब्धि के लिए अपनी मेहनत और मार्गदर्शकों का आभार जताया। कॉलेज के तीन एनसीसी कैडेट्स आनंदिता, समीर मोहम्मद और अश्मित ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और शानदार प्रदर्शन किया। तीनों छात्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेना उनके लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने महीनों तक कड़ी मेहनत की, अनुशासन का पालन किया और अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। आनंदिता चौहान ने कहा, गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना मेरे लिए एक सपना था, जो आज सच हो गया। इस सफलता के लिए मैं अपने ट्रेनर और आर्मी स्टाफ की आभारी हूं, जिन्होंने हमें हर कदम पर मार्गदर्शन दिया। कैडेट समीर मोहम्मद और अश्मित ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि दिल्ली में देश के सबसे प्रतिष्ठित परेड का हिस्सा बनना उनके जीवन का सबसे बड़ा अनुभव रहा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने ट्रेनर्स, कॉलेज और परिजनों को दिया।