विद्यार्थी जीवन में चुनौतियों से घबराएं नहीं: सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि वे जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करें और उनसे घबराए नहीं। चुनौती स्वीकार करते हुए काम करेंगे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी अनुभव है कि जितनी बड़ी चुनौती होगी, उसको पूरा करने में उतना ही बड़ा आनंद होगा। मुख्यमंत्री सोमवार को शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 पंचकूला में आयोजित 'परीक्षा पे चर्चा 2025' के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। सैनी ने परंपरागत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रांगण में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर शहीद के पिता कुलवंश और माता ऊषा रोहिल्ला भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला के विभिन्न स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रछात्राओं के साथ प्रधानमंत्री का 'परीक्षा पे चर्चा-2025' कार्यक्रम का दिल्ली से सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री देश के करोड़ों विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल
प्रधानमंत्री ने देश क विभिन्न कौने-कौने से आए विद्यार्थियों से बातचीत की और उनको परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के गुर दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के परीक्षा से संबंधित प्रश्नों और शंकाओं का निवारण भी किया। उन्होंने कहा की विद्यार्थी अपने मन को स्थिर रख कर जीवन में किसी भी चुनौती का सामना कर सकते है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया किया कि वे अपने बच्चों की इच्छा और क्षमताओं को जानने का प्रयास करें और जीवन की दिशा तय करने में सहायता करे।