मंगवाई में दी सिटीजन सेवा पोर्टल की जानकारी
स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के तहत वार्ड नंबर 5 मंगवाई (रामनगर) में पार्षद योगराज की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में आमजनमानस को सिटीजन सेवा पोर्टल बारे जागरूक किया गया कि वह अपनी समस्याओं को https://citizenseva.hp.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवाने बारे जानकारी प्रदान की ताकि आमजनमानस को बार बार कार्यालय में न आना पड़े और उनकी शिकायतों का निवारण घर बैठे ही हो जाए। इस शिविर में आम जनमानस ने बढ़.चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं बारे अवगत करवाया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कुछ समस्याओं का निष्पादन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाने वाली सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसमें व्यापार लाइसेंस, संपत्ति कर का भुगतान और रजिस्ट्रेशन, अनुमतियां होर्डिंग, कैनोपी, विज्ञापन आदि के लिए, पालतू कुत्ता पंजीकरण, कचरा संग्रहण, सामुदायिक हॉल और मैदान की बुकिंग, नगर निगम से संबंधित शिकायतें, संपत्ति प्रबंधन, आरडीएफ मॉनिटरिंग आदि विषय शामिल हैं। इस शिविर में नगर निगम के अधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।