जीवन है अनमोल, न करें सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना: डीसी
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वीरवार को हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में नेहरू युवा केंद्र ऊना और क्षेत्रीय परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र ऊना और हिम गौरव आईटीआई के महाप्रबंधक संजय जोशी ने उपायुक्त को सम्मानित किया। जागरूकता शिविर में नुक्कड़ नाटकों के जरिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के महत्व बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। उपायुक्त ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना, अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाना और लापरवाही से आवेरटेक करना, अनेक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। उन्होंनेक हा कि जीवन अनमोल है, इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना न करें। शिविर में हिम गौरव आईटीआई के ट्रेनियों ने सड़क सुरक्षा नियमों पर प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर हिम गौरव आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अन्नया जोशी, प्रबन्धक रणवीर सिंह, ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक नवीन सहित समस्त आईटीआई स्टाफ उपस्थित रहा।