टाई रहा भूंपल का विशाल दंगल
उपमंडल नादौन के कस्बा भूंपल में चौधरी मंगत राम की यादगार में आयोजित किए विशाल दंगल का शुभारंभ दंगल कमेटी के द्वारा शोभायात्रा निकाल कर किया गया। इस शोभायात्रा में कमेटी के सदस्यों के अतिरिक्त क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस विशाल दंगल में मुख्यातिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के निदेशक शम्मी सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए। दंगल कमेटी के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि दंगल का फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। 55 मिनट तक पहलवान लाली फगबाड़ा एवं सन्नी रामेवाल के बीच देर शाम तक चले इस मुकाबले को टाई घोषित करके रोकना पड़ा। दोनों पहलवाने को निर्धारित की गई इनाम की राशि को बराबर बांटकर सम्मानित किया गया। यह सम्मानित राशि मुख्यतिथि शम्मी सोनी द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्यतिथि ने दंगल कमेटी को 11000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कमेटी. के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि इस दंगल में पंचायत प्रधान विपिन धीमान, कमेटी सदस्य अरुण कोंडल, धर्मपाल, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, राकेश कुमार, पूर्ण सोनी, त्रिलोक, आशीष आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दंगल को सफल बनाने में स्थानीय क्षेत्रवासियों, युवा वर्ग एवं दंगल कमेटी का विशेष योगदान रहा है और इसके लिए उन्होंने इन सब का विशेष रूप से धन्यवाद किया है।