दूसरे दिन भी हटाया अतिक्रमण, खुला हुआ माल रोड
प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने की मुहिम वीरवार को भी जारी रही। प्रशासनिक टीम ने माल रोड से अतिक्रमण हटाया और चालान भी काटे। साथ ही इसकी पुनरावृत्ति होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इससे पहले सपरून से ओल्ड डीसी ऑफिस चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। बता दें कि पिछले वर्ष प्रशासन ने माल रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सड़क की निशनदेही की थी, लेकिन दुकानदारों ने कुछ समय बाद ही फिर से अतिक्रमण कर सड़क और फुटपाथ पर दुकानें सजा दी। इससे राहगीरों का सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई, अब प्रशासन ने एसडीएम डॉ. पूनम बंसल की अगुवाई में फिर से निशानदेही की और फुटपाथ और सड़क पर किए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की। इसके अलावा माल रोड पर अवैध तरीके से दुकानों के सामने कोरिडोर में सजाई दुकानों और फडिय़ों को हटाने के साथ सामान भी जब्त किया। साथ ही दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर निगम, पुलिस, पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे। टीम ने सुबह 10 बजे ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। निशानदेही के साथ कुछ दुकानों के चालान भी काटे गए। माल रोड के बाद राजगढ़ रोड और चौक बाजार से शूलिनी माता मंदिर को जाने वाली सड़क से भी अतिक्रण हटाया जाएगा। प्रशासन की तरफ से शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान के तहत सोलन शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
राहगीरों को पैदल चलने में हुई आसानी
इस मुहिम के बाद माल रोड खुला-खुला नजर आया, जिससे राहगीरों को पैदल चलने में आसानी हुई। अप्पर बाजार, गंज बाजार, चौक बाजार आदि क्षेत्रों में दुकानदारों ने सड़कों पर सजाया सामान हटाना शुरू कर दिया है। आमतौर पर यह बात देखने को मिलती है कि निगम की टीम जैसे ही बाजार से अतिक्रमण हटाकर निकलती है, तो दुकानदार फिर से अपना सामान सड़कों पर सजा देते हैं। इस पर टीम ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में यदि फिर से दुकानों के आगे सामान लगा मिला, तो कार्रवाई करते हुए न केवल सामान जब्त किया जाएगा, बल्कि दुकानदारों पर जुर्माना भी किया जाएगा।
वेंडर फ्री जोन है माल रोड
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने माल रोड और ओल्ड डीसी चौक से लेकर कोटला नाला की सड़क को वेंडर फ्री किया है। इन जगहों पर रेहड़ीफड़ी लगाने पर प्रतिबंधित रहेगा। व्यापार मंडल सोलन ने भी दुकानदारों से दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने का आग्रह किया है। बता दें कि सोलन के मुख्य बाजारों में दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण से न केवल राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है, बल्कि अप्पर बाजार, चौक बाजार, गंज बाजार में अतिक्रमण के कारण आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड और कूड़ा वाहन निकलना भी मुश्किल हो जाता है।