अरनी विवि में मेजर जनरल अभय स्मानित
अरनी विश्वविद्यालय में मेजर जनरल अभय दयाल, वीएसएम को उनके राष्ट्र के प्रति असाधारण सेवा को देखते हुए सम्मानित करने के लिए एक विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मेजर जनरल अभय दयाल, वीएसएम, एवीएसएम को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों, विश्वविद्यालय के अधिकारियों, संकाय और छात्रों ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत लोगों के स्वागत से हुई, जिसके बाद अकादमिक जुलूस का प्रवेश हुआ, जिसमें चांसलर डॉ. विवेक सिंह, कुलपति डॉ. आरके पांडे, प्रो- कुलपति डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं कुलसचिव डॉ. त्रिलोचन सिंह आदि शामिल रहे। जुलूस में मेजर जनरल अभय दयाल, वीएसएम, एवीएसएम, नीलिमा दयाल, लेफ्टिनेंट कर्नल जैरी जॉर्ज और प्रसिद्ध हिमाचली फिल्म निर्माता अजय के सकलानी भी शामिल थे। एनसीसी कैडेटों द्वारा अतिथि मेजर जनरल अभय दयाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। चांसलर डॉ. विवेक सिंह ने विश्वविद्यालय उपलब्धियों का व्याख्यान किया। वहीं, मेजर जनरल अभय दयाल ने सम्मान के विवि का धन्यवाद किया। मेजर जनरल अभय दयाल की पत्नी श्रीमती नीलिमा दयाल माथुर को भी मेजर जनरल दयाल के विशिष्ट करियर के दौरान उनके समर्थन के लिए सम्मानित किया गया।