डंगार में पाइप लीकेज से हजारों लीटर पानी हो रहा व्यर्थ, लोग परेशान
भराड़ी उपतहसील के तहत आने वाले डंगार कस्बे में स्थित स्कूल परिसर के समीप पानी की पाइप लीक होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों सहित स्टाफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाइप से व्यर्थ बह रहा पानी के कारण पूरे रास्ते में कीचड़ फैल रहा है। नजदीकी दुकानो तक पानी फैल रहा है। जिस कारण स्थानीय दुकानदारों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बता दें कि डंगार कस्बे के नजदीक स्कूल परिसर को जाने वाले पैदल रास्ते में जल शक्ति विभाग की पाइप बुरी तरह से लीक है। इस रास्ते से नजदीकी गांव को जाने वाले राहगीर भी गुजरते हैं। वहीं स्कूल आने जाने के लिए भी यही रास्ता है। चार दिनों से पानी लगातर बह रहा है, लेकिन विभाग के कर्मचारी इसकी मुरम्मत नही कर पा रहे हैं। एक तरफ विभाग द्वारा पानी व्यर्थ न गवाने का संदेश देने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं दूसरे तरफ विभाग खुद की पाइपें मुरम्मत करने में असमर्थ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरह हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि विभाग कितनी मुस्तेदी से कार्य कर रहा होगा। जो पानी की पाईप पिछले चार दिनों से लीक हो रही है इस पाइप से कई घरों को पानी की सप्लाई जाती है। ऐसे में उन लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति किस तरह हो रही होगी यह सोचनीय विषय है। डंगार कस्बे में व्यर्थ बह रहे पानी के कारण रास्ता फिसलन भरा हो गया है, जिसमें राहगीर फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
जल्द होगी पाइप ठीक
इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के एसडीओ पवन शर्मा ने कहा कि ध्यान में आज ही बात आई है। जल्द ही उस पाइप को ठीक करवा दिया जाएगा।