पांवटा में पुलिस ने बाइक चोर दबोचे,मोटर साइकिल बरामद
पांवटा साहिब में मोटर साइकिल चुराने वाले दो शातिर चोरों के पुलिस टीम ने दबोच लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से रामपुर घाट से चुराया मोटर साइकिल भी बरामद कर लिया है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामले में आरोपी गंगेश्वर उर्फ रिशु पुत्र सुरेश कुमार निवासी फतेहपुर डॉ माजरा व सुरजीत सिंह उर्फ पोम्पी पुत्र ज्ञान चंद निवासी जगतपुर को पुरूवाला थाना की टीम ने हिरासत में लिया है। आरोपियों ने मोटर साइकिल नं: यू ढहपी 11 बीपी- 0379 की चोरी को अंजाम दिया था। अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।