मानव उत्थान सेवा समिति ने जोनल अस्पताल मंडी में किया फल वितरण
मानव उत्थान सेवा समिति के कल्याण धाम आश्रम मंडी मे मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सतगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज के माता श्री जगत जननी के पावन जयंती के उपलक्ष में जोनल अस्पताल मंडी में पूजनीया महात्मा पदमा बाई जी पूजनीया महात्मा कमला बाई जी की अध्यक्षता में 200 मरीजों को फल वितरण किया गया। इसमें जोनल अस्पताल के डॉक्टर सुनील चौहान और नर्सिंग सुपरीटेंडेंट अरुणा उपस्थित रहे और मानव उत्थान सेवा समिति जिला मंडी के जिला प्रधान शालिग्राम राजू जिला सचिव डॉक्टर मुरारी लाल यूथ कोऑर्डिनेटर दीक्षा भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत कल्याण धाम आश्रम मंडी में सत्संग का आयोजन किया गया सभी प्रेमी भक्तों ने महात्मा पदमा बाई जी के कल्याणकारी सत्संग से लाभ प्राप्त किया। जिसके उपरांत सभी प्रेमी भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया।